लॉक डाउन के समय के सदुपयोग -- 1
मित्रों ,
लॉक डाउन के समय के सदुपयोग के लिए टीम साईनाथ ट्रस्ट अपने सहयोगी सिमेट म्यूजिकल बैंड के संयुक्त प्रयास से आपके 15 साल से कम बच्चो के लिए एक ऑनलाइन म्यूजिक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता का आयोजित कर रही है , इस प्रतियोगिता में आप अपने 15 वर्ष तक के बच्चों का एक 3 मिनिट का वीडियो ( वाद्य प्ले करते हुए) हमें मेल करें।वीडियो के साथ हमे बच्चे की फोटो एवम नाम,उम्र, कांटेक्ट नंबर एवम स्कूल का नाम भी भेजे।
उत्कृष्ट प्रविष्टि को एक्सपर्ट पैनल द्वारा जज किया जाएगा एवम लॉक डाउन के पस्चात सम्मानित किया जाएगा।
मेल id
snct358@gmail.com